Begusarai BIHAR INDIA NEWS Police

बेरहम चेरिया बरियारपुर पुलिस। युवक की पुलिस ने बेरहमी से की पिटाई। फूटी आंख, चली गई रोशनी।

बलवंत चौधरी (बेगूसराय)

 

बेगूसराय जिले से पुलिस द्वारा एक आम आदमी पर क्रूरता की कहानी सामने आ रही है। जिले के चेरियाबरियारपुर थाना की पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है। डंडे के बल पर कानून का पालन करवाने में एक युवक की आँख ही फोड़ डाली। अब युवक को पूरी जिंदगी याद रहेगा लॉक डॉउन।डॉक्टर ने कह दिया कि अब आँख की उम्मीद नही।बेचारा युवक ईलाज के लिए तो भटक ही रह था प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भी भटक रहा है।
इस संदर्भ में चेरिया बरियारपुर थाना के के खांजहापुर वार्ड नंबर सात निवासी उपेंद्र साह के पुत्र नीरज कुमार ने एसपी बेगूसराय को आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है । दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 8 अप्रैल को वह अपने गेहूं खेत से काम कर घर लौट रहा था। रास्ते में एक चाय की नाश्ते की दुकान पर लिट्टी लेने के लिए रुका तभी चेरिया बरियारपुर पुलीस एकाएक वहां पहुंच अंधाधुन लाठी चलाने लगे । पुलिसकर्मी द्वारा चलाए गए लाठीे युवक के आंख पर लगी और आंख क्षतिग्रस्त हो गया । आवेदन में कहा गया है कि वह इलाज कराने के लिए तमाम जगह गया लेकिन इलाज नहीं हो सका। 1 दिन बाद किसी तरह बेगूसराय में डॉक्टर योगेश राय के यहां इलाज करवाया तो डॉक्टर ने एक आंख को पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की बात बताई है । डॉक्टर का कहना है कि इस आंख में रोशनी वापस नहीं हो सकती है । युवक ने कहा है कि चेरिया बरियारपुर पुलिस उनके आवेदन को लेने से इंकार कर रही है ।गाली गलौज देकर भगा दिया गया है । इसलिए पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे न्याय की गुहार लगाया है।

 3,020 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *