Baheri BIHAR Darbhanga INDIA NEWS Pani

तीसरी कक्षा की छात्रा को डूबने से हुई मौत ।

चंदन  मिश्रा  की रिपोर्ट।
 दरभंगा ( बहेड़ी)   प्रखंड के सुसारी पंचायत के तुर्की गांव निवासी गौरी यादव के 11 वर्षीय पुत्री हिरा कुमारी की जेसीबी से खुदाई की गई गढे में डुबने से मौत हो गई ।
मृतक के परिजन ने बताया की हीरा 22 अप्रैल को मवेशी चराने चौर गई थी जब शाम में हीरा नहीं पहुची तब लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला
 फिर 23 अप्रैल के सुबह तुर्की दुर्गा स्थान से पशिचम मौन में जेसीबी के गडे  में प्रवेश कर लोगों द्वारा खोजा गया तो पाव में टकराय तो बाहर निकाला गया और इसकी सूचना बहेड़ी थाना को दी गई बहेड़ी थाना मौके पर  पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।
मृतक चार भाई बहन में से सबसे बड़ी थी जो की प्राथमिक विद्यालय तुर्की में तीसरी कक्षा में पढती थी  मृतक के पिता गौरी यादव दिल्ली में रहकर मजदूरी कर अपना परिवार चलाता है इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी विमल कुमार  को दी। अंचलाधिकारी विमल कुमार एवं हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी ने घटना स्थल पर पहुच कर मृतक के परिजन को आपदा की ओर से चार लाख का चेक दिया गया। गौरी यादव के पुत्री हिरा कुमारी को डूबकर मृत्यु हो जाने से मृतक की मां सुनैना देवी की रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजन से मिलने सुसारी पंचायत के मुखिया हरि मोहन यादव, युवा जदयू के जिला प्रवक्ता कुंदन लाल देव ,चानो देवी पहुचे

 

 2,750 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *