(बेगूसराय) : कोरोना महामारी से लोगों को बचाने हेतु लगाए गए लॉक डाउन का उल्लंघन कर चार चक्का एवं दो चक्का वाहन से बेगूसराय समस्तीपुर की खुली सीमा का फायदा उठा आवागमन करने वालों पर दोनों जिला की पुलिस प्रशासन ने बुधवार को काफी सख्ती दिखाई है।
रोसड़ा बेगूसराय एस एच 55 पर कृषि पदाधिकारी फनीश कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना एवं समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना की पुलिस बल इस्मैला जीरोमाइल पर मुस्तैद थे।
मजिस्ट्रेट फनीश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर दोनों जिले के बार्डर बिना अनुमति पत्र के ट्रैक्टर मालवाहक बाइक आदि वाहन को आवागमन करने पर रोक कर खड़ा करवा दिया गया है। कई वाहनों से जुर्माना वसूली भी होगी।
उन्होंने बताया कि गोविंदपुर बटहा, सागी आदि जगहों पर जिला की सीमा पर सड़कों को ग्रामीणों द्वारा बांस बल्ला लगाया गया है। जहां से इधर-उधर नहीं होने दिया जा रहा है। जिस कारण दो दिन से बिना अनुमति पत्र वाले वाहन यहां से आवागमन करना चाह रहे थे। जिसे सख्ती दिखाकर रोक दिया गया है।
बार्डर पर तैनात पुलिस बल मानवता दिखाते हुए रास्ते से पैदल यात्रा कर दूरदराज गांव जा रहे गरीब लाचार लोगों को मास्क पानी आदि की सेवा भी की। खासकर महिला पुलिस बल कानून व्यवस्था सख्त रखने के साथ साथ मानव सेवा में भी बढ़चढ़कर योगदान दे रही थीं।
रोसड़ा शहर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के श्मशान से रोसड़ा पुलिस ने बुधवार को चिता पर जलाने के लिए लिटाई गई एक युवती का शव बरामद किया है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ की है। […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : बेगूसराय जिले में बुधवार को दो धर्म प्रचारक जमाती के कोरोना संक्रमित संबंधित रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनके अन्य 9 साथी को भी आइसोलेशन में रख कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया है । तेघरा अनुमंडल के 5 गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। […]
Samastipur Rosera रोसड़ा नगर परिषद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष आदर्श कुमार ने बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री इसराइल मंसुरी से शिष्टाचार मुलाकात किया । अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ रोसड़ा नगर अध्यक्ष आदर्श सहनी को बधाई देते हुए मंत्री इसराइल मंसुरी ने मजबूती से बुथ स्तर अधिक से आधिक कार्यकता को जोड़ने की बात […]