दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र केभछछी उजैना पंचायत भवन स्थित बहेड़ी पुलिस मित्र के द्वारा लोगों को तीसरे लॉक डाउन में समझाते दिखे।
पुलिस मित्र द्वारा लोगों को कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचाव हेतु लोगों से अपील की जा रही है।
वहीं पर पंचायत के मुखिया मणिकांत यादव ने लॉक डाउन को पालन करने हेतु लोगों से कहा मास्क लगा कर रखे हैं राशन लेते समय हाथ में ग्लोप्स का इस्तेमाल करें।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के पुलिस बल द्वारा बघौनी दुर्गा स्थान स्थित बनी
चेक पोस्ट पर चुस्त-दुरुस्त दिखे हर एक आने-जाने वाले वाहन को चेकिंग की जा रही है साथ ही बहेड़ी थाना के सहायक अवर निरीक्षक मुनिपाल सिंह द्वारा भी लोगों से अपील की जा रही है कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने के लिए सरकार को सहयोग करें पुलिस बल एवं डॉ आपके सेवा में लगे हुए हैं उन्हें सहयोग करें अब अगर घर से बाहर ना निकले घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकले साफ सफाई पर ध्यान दें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मटरगश्ती करने वाले लोगों पर खासकर प्रशासन की विशेष नजर है पकड़े जाने पर कानून कार्रवाई की जाएगी।
जिसमें बहेड़ी थाना के सहायक अवर निरीक्षक मुनिपाल सिंह ,पुलिस मित्र प्रकाश कुमार ,रजनीश कुमार,दीपक कुमार देव, दीपक गुप्ता, रोशन राय, चंदन, ,अमरजीत, लालदेव, नवीन यादव, मनी लाल यादव ,शशि भूषण चौपाल, विक्रम मलिक ,धनंजय कुमार , दिवाकर राय ,उपस्थित थे।
राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट। बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। उक्त कार्यवाही होने से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि उक्त कार्यवाही थाना क्षेत्र के बेल नवाद बहियार से गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर भारी मात्रा में […]
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। छौड़ाही (बेगूसराय) : बिहार पुलिस गाली एवं डंडे चलाने में आगे रहती है। परंतु शनिवार को वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली हेतु युवक पर धौंस जमा रहे छौड़ाही ओपी के जमादार साहब पर युवक ने गाली की ऐसी बौछार कर दी की वह पुलिस बल के साथ भाग खड़े […]
रौशन कुमार की रिपोर्ट। गया के मानपुर स्थित मास्टर अकैडमी कोचिंग सेंटर में आज पारा मेडिकल एंड पॉलिटेक्निक के छात्रों का विदाई समारोह आयोजन किया गया। इस कोचिंग के साथ-साथ छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पुष्पेंदु पुष्प छात्रों के बीच मौजूद रहे।अंग वस्त्र देकर […]