दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र केभछछी उजैना पंचायत भवन स्थित बहेड़ी पुलिस मित्र के द्वारा लोगों को तीसरे लॉक डाउन में समझाते दिखे।
पुलिस मित्र द्वारा लोगों को कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचाव हेतु लोगों से अपील की जा रही है।
वहीं पर पंचायत के मुखिया मणिकांत यादव ने लॉक डाउन को पालन करने हेतु लोगों से कहा मास्क लगा कर रखे हैं राशन लेते समय हाथ में ग्लोप्स का इस्तेमाल करें।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के पुलिस बल द्वारा बघौनी दुर्गा स्थान स्थित बनी
चेक पोस्ट पर चुस्त-दुरुस्त दिखे हर एक आने-जाने वाले वाहन को चेकिंग की जा रही है साथ ही बहेड़ी थाना के सहायक अवर निरीक्षक मुनिपाल सिंह द्वारा भी लोगों से अपील की जा रही है कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने के लिए सरकार को सहयोग करें पुलिस बल एवं डॉ आपके सेवा में लगे हुए हैं उन्हें सहयोग करें अब अगर घर से बाहर ना निकले घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकले साफ सफाई पर ध्यान दें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मटरगश्ती करने वाले लोगों पर खासकर प्रशासन की विशेष नजर है पकड़े जाने पर कानून कार्रवाई की जाएगी।
जिसमें बहेड़ी थाना के सहायक अवर निरीक्षक मुनिपाल सिंह ,पुलिस मित्र प्रकाश कुमार ,रजनीश कुमार,दीपक कुमार देव, दीपक गुप्ता, रोशन राय, चंदन, ,अमरजीत, लालदेव, नवीन यादव, मनी लाल यादव ,शशि भूषण चौपाल, विक्रम मलिक ,धनंजय कुमार , दिवाकर राय ,उपस्थित थे।
रविवार को समस्तीपुर प्रखंड के मोरदीवा काली स्थान के पास समस्तीपुर विकास मंच के तत्वावधान में गरीबों व जरुरतमंदो के बीच लगभग 225 कम्बल तथा सेनिटाइजर भी वितरित किया गया। कम्बल वितरण समारोह का उद्घाटन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समीना खातून, मोo जुम्मन, शिव सागर महतो, मोo ऐनुल हक तथा डाo सूरज दास […]
बिहार में इनदिनों सबसे ज्यादा पुलिस से जुड़ी बात सुखियों में रहता है चाहे बिहार की कोई थाना हो या फिर थाने में पदस्थापित पुलिस कर्मी। दरसल बिहार में किसी भी मामले को लेकर लोग थाना पर जाते हैं और अपने साथ एक आवेदन लेकर दुखड़ा सुनाते हैं ।लेकिन अगर किसी की पहुँच पैरवी हैं […]
खगड़िया आदर्श थाना परिसर में डीजे संचालकों को बॉन्डेज किया गया। मालूम हो कि सरस्वती पूजा को लेकर डीजे संचालकों के द्वारा अश्लील गाना बजाया करते थे, उनके विरोध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने डीजे संचालकों का एक बैठक बुलाई। उक्त बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। मालूम हो कि बेलदौर […]