दरभंगा न्यूज बहेड़ी बिहार बैंक भारत राशि लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पर पैसा निकालने आए खाता धारियों की उमड़ी भीड़ मौके पर पुलिस मित्र पहुंचकर लोगों को सोशल डिस्टेंस के तहत लगवाए लाईन।

सुधांशु कुमार सिंह रिपोर्टर।
दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत
भच्छी पंचायत के उज्जैना गांव स्थित  उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पर पैसा निकासी करने आए खाता धारियों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
खाता धारियों के भीड़ देख किसी ने बहेड़ी थाना को सूचना दी सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना से पुलिस मित्र बैंक पर पहुंचकर पैसा निकासी करने आए खाता धारियों को सोशल डिस्टेंस के तहत लाइन में खड़े कर एक-एक कर पैसे निकासी करवाएं।

बैंक पर उपस्थित पुलिस मित्र प्रकाश कुमार ने बताया कि लॉक डाउन मैं घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं लोगों से बात करते समय कम से कम 2 मीटर की डिस्टेंस बनाकर रखें   सरकार द्वारा  लगाए गए लॉक डाउन  सफल बनाएं प्रशासन एवं डॉक्टर को सहयोग करें बेवजह घर से बाहर ना निकले।
 पुलिस मित्र प्रकाश कुमार, दीपक गुप्ता, राकेश लाल देव, अमरजीत लाल देव ,प्रसन्नजीत कुमार,  उपस्थित थे।

 

 3,163 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *