अररिया- अररिया पुलिस अधीक्षक धुरत शावली को मोबाइल के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा शराब निर्माण कर सप्लाई की जानकारी दी गई। साथ ही
पुलिस अधीक्षक धुरत शावली को ग्रामीणों ने यह भी कहा कि शराब निर्माता का तो जिन्दगी बेहतरीन तरीके से तरक्की कर रहा।पर शराब निर्माण कर सप्लाई करने एवं पीने और ले जाने वाला का जमावड़ा लगा रहता । लॉक डाउन का कोई असर नहीं दिख रहा, ग्रामीण ने बताया कि एक तो संक्रमण का भय दूसरा लॉक डाउन मे शराब निर्माता और सप्लाई कर्ता की चान्दी ही चान्दी हैं।
जानकारी मुहैया कराने के बाद पुलिस अधीक्षक धुरत शावली ऐक्सन लेते हुए टीम गठित कर अररिया महिला थानाध्यक्ष एवं अररिया आर एस थानाध्यक्ष एवं अररिया एस सी एस टी थानाध्यक्ष द्वारा छापामारी किया गया पुलिस को देखते भागने में कई सफल रहे उसी क्रम में एक महिला को दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट / छपरा छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल कि स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा कोरोना महामारी की वजह से बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के बीच 500 पैकेट भोजन एवं शुद्ध पानी के बोतल का वितरण किया गया । भोजन और पानी पा कर मजदूरों के चेहरे […]
सुभाष कुमार राम की रिपोर्ट। सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत जम्हरा पंचायत के उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुरारी सिंह राठौर के अध्यक्षता में आज उनके आवास पर वार्ड सदस्यों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे। उप मुखिया मुकेश कुमार […]
समस्तीपुर रोसड़ा:- रोसड़ा नगर परिषद के उप सभापति बबीता कुमारी के पति अरुण महतो( पूर्व उप मुख्य पार्षद) हत्याकांड मामले का लेकर 19 सितंबर को रोसरा बाजार बंद रखकर प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है, घटना का पुलिस प्रशासन के द्वारा खुलासे के बाद पीड़ित परिवार को सही इंसाफ नहीं मिलने और अनुमंडल […]