छपरा : अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन नए सत्र 2020-21 हेतू लियो चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी एवं सदस्यों की मौजूदगी में की गई ।
नए सत्र हेतू सर्वसम्मति से लियो धनंजय कुमार को अध्यक्ष, लियो चंदन कुमार को सचिव एवं लियो हर्ष राज को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया ।
वहीं उपाध्यक्ष एक लियो आलोक गुप्ता एवं उपाध्यक्ष दो लियो सोनू सिंह को चुना गया ।
वर्तमान अध्यक्ष लियो अमरनाथ ने जानकारी दी कि प्रोटोकौल के अनुसार क्लब का नया सत्र प्रतिवर्ष 01 जुलाई से शुरु होता है । उन्होनें कहा कि चयनित नए पदाधिकारी 01 जुलाई से अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे एवं मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे साथ हीं लियो धनंजय को बधाई देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद हीं नहीं बल्कि पुर्ण विश्वास है कि नए सत्र 20 – 21 में लियो धनंजय जी के नेतृत्व में लियो क्लब छपरा सारण एक नई ऊंचाई प्राप्त करेगा ।
उक्त अवसर पर लियो चेयरपर्सन लायन डा एन के द्विवेदी ने कहा कि नवचयनीत अध्यक्ष लियो धनंजय हमेशा से क्लब के प्रति अपना सकारात्मक सोच रखते हैं एवं काफी ऊर्जावान समाजसेवी हैं एवं उन्हें एवं उनकी टीम को नए कार्यकाल की सफल शुरुवात हेतू वह अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं, वहीं उन्होने वर्तमान अध्यक्ष लियो अमरनाथ एवं उनकी टीम को भी एक बेहतरीन एवं सफल कार्यकाल के लिये बधाई दिया
उक्त मौके पर क्लब के चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी, अध्यक्ष लियो अमरनाथ, निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो धनंजय, सचिव लियो आलोक गुप्ता, संयुक्त सचिव लियो चंदन, लियो सोनू सिंह, लियो एस के सिंह, लियो अभिजित, लियो नारायण पान्डे, लियो हर्ष राज, लियो ऋषभ, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो सूरज आनंद, लियो सुशांत, लियो रोहन, लियो प्रकाश आदी सभी सद्स्य मौजुद थें ।
स्थानीय नगर पंचायत अवस्थित भैसाडिह खर्रा वासा कटिंग पैंतीस बर्षो से मिट्टी भराई नही हुआ जिस कारण ग्रामीणों ने आक्रोश बना हुआ है।मालूम हो कि 1987 मैं आई भीषण बाढ़ त्रासदी से पथ क्षत-विक्षत करीब 200 फुट हो गया था। वही ग्रामीणों को बाढ़ एवं बारिश के समय में आवागमन करने में परेशानी का सामना […]
रोसड़ा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर टेलीफोन एक्सचेंज समीप स्कॉर्पियो ,अपाची और रेंजर साइकिल में जोरदार टक्कर होने एक की मौत तीन घायल। मृतक की पहचान तेतराही गांव निवासी करीम काजमी उर्फ डगरु के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोएब की घटना पर मौत हो गई।वही दौलतपुर गांव निवासी मोहम्मद सैयद के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहबाज, […]
सुधांशु सिंह / बहेड़ी / रिपोर्टर। दरभंगा / बहेडी़ थाना क्षेत्र के बहेडी़ निवासी अरुण कुमार महतो के पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि पिछले एक वर्ष से राम मोहन साह के मकान में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई के संध्या में कुछ लोग शराब के नशे में आ कर गाली गलौज […]