छपरा : अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन नए सत्र 2020-21 हेतू लियो चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी एवं सदस्यों की मौजूदगी में की गई ।
नए सत्र हेतू सर्वसम्मति से लियो धनंजय कुमार को अध्यक्ष, लियो चंदन कुमार को सचिव एवं लियो हर्ष राज को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया ।
वहीं उपाध्यक्ष एक लियो आलोक गुप्ता एवं उपाध्यक्ष दो लियो सोनू सिंह को चुना गया ।
वर्तमान अध्यक्ष लियो अमरनाथ ने जानकारी दी कि प्रोटोकौल के अनुसार क्लब का नया सत्र प्रतिवर्ष 01 जुलाई से शुरु होता है । उन्होनें कहा कि चयनित नए पदाधिकारी 01 जुलाई से अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे एवं मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे साथ हीं लियो धनंजय को बधाई देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद हीं नहीं बल्कि पुर्ण विश्वास है कि नए सत्र 20 – 21 में लियो धनंजय जी के नेतृत्व में लियो क्लब छपरा सारण एक नई ऊंचाई प्राप्त करेगा ।
उक्त अवसर पर लियो चेयरपर्सन लायन डा एन के द्विवेदी ने कहा कि नवचयनीत अध्यक्ष लियो धनंजय हमेशा से क्लब के प्रति अपना सकारात्मक सोच रखते हैं एवं काफी ऊर्जावान समाजसेवी हैं एवं उन्हें एवं उनकी टीम को नए कार्यकाल की सफल शुरुवात हेतू वह अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं, वहीं उन्होने वर्तमान अध्यक्ष लियो अमरनाथ एवं उनकी टीम को भी एक बेहतरीन एवं सफल कार्यकाल के लिये बधाई दिया
उक्त मौके पर क्लब के चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी, अध्यक्ष लियो अमरनाथ, निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो धनंजय, सचिव लियो आलोक गुप्ता, संयुक्त सचिव लियो चंदन, लियो सोनू सिंह, लियो एस के सिंह, लियो अभिजित, लियो नारायण पान्डे, लियो हर्ष राज, लियो ऋषभ, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो सूरज आनंद, लियो सुशांत, लियो रोहन, लियो प्रकाश आदी सभी सद्स्य मौजुद थें ।
चंदन कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर जिला के रोसडा़ शहर स्थित भाग्यश्री क्लीनिक में आयुर्वेदिक औषधि से रोग का इलाज किया जा रहा डॉ प्रियंका कुमारी(B.A.M.S)(A.C.Q) खासकर स्त्री रोग विशेषज्ञ है। खास बात यह है कि यहां आयुर्वेदिक औषधि से इलाज किया जा रहा है आयुर्वेदिक औषधि आज से नहीं सदियों से इस पद्धति से लोगों […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर :- जिला सभागार समस्तीपुर में शिक्षा विभाग की जिलास्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई |बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मदन राय ने किया| बैठक में सर्वप्रथम पिछले बैठक की समपुष्टि की गई पिछले बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर वर्तमान में क्या सब हुआ इसके लिए बैठक में […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा सोमवार 8 नवंबर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो जाएगी। वही छठ पर्व कार्तिक मास के षष्ठी तिथि को पूरे उत्तर भारत के साथ कई राज्यों में मनाया जाता है।वही 9 तारीख मंगलवार को खरना के साथ 36घंटे मां बहने निर्जला उपवास रखकर सुख […]