समस्तीपुर / विद्यापति थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ धनेशपुर पंचायत के मिर्जापुर गांव में 23 वर्षीय युवक राहुल कुमार बिजली के चपेट में आने से हुई मौत।
बताया जा रहा है, राहुल अपने खेत में फसल की निराई एवं बुवाई कर रहा था।उसी दौरान खेत के आरी को सीधा करने के लिए कच्चे बास की डंडे का उपयोग कर आरी को सीधा कर रहा था। उसी दौरान बिजली के तार में कच्चे बास की डंडा सटने से बिजली के चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
बगल के खेत में काम कर रहे, ग्रामीणों द्वारा राहुल कुमार को उठा पूठा कर लाया गया। वहीं पर ग्रामीण द्वारा विद्यापति थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही विद्यापति थाना की पुलिस वलो ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिए।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया मे आजाद पार्क मे भगत सिंह चितन मंच के द्वारा समारोह आयोजित किया गया है जिसकी अध्यक्षता शहर के प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र नाथ सुरेंद्र जी ने किया,इस संस्था के संयोजक श्री कृष्ण नंदन यादव जी, हम सबके अभिभावक श्री शिव बचन सिंह, जनाब मसूद मंजर साहब, जनाब यहीया साहब, पीस […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया के गेवाल-बिगहा स्थित देव-राज टावर,गया में जनता-दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष महानगर गया श राजू बरनवाल ने आज समाजवादी चिंतक और स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर वर्णवाल ने उनके तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि डॉ. लोहिया एक ऐसे चिंतक और […]
खगड़िया पर्चा धारी के जमीन पर बने घर को दबंगों ने तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया। उक्त मामले को लेकर बेलदौर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र राम के पत्नी सीता देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष का आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है। जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को करीब 4 […]