बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आ रही है।
सूचना मिलते ही नवल किशोर कुमार अपने साथी के साथ हनुमान नगर पुल के समीप इंतजार करने लगे। इसी दौरान मेरा गाड़ी लेकर श्रीपुर गांव निवासी पवन चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र ओम कुमार पुल से 100 मीटर दूर गाड़ी रोककर पीछे की सीट पर एक लड़के को बैठाया लिया ।जब गाड़ी पुल पार करने लगा तो हम लोगों ने हाथ देकर उक्त गाड़ी को रोकवाया, उक्त गाड़ी मेरा ही था।
मैंने तत्काल दोनों लड़के को एवं अपना मोटरसाइकिल अपने गिरफ्त में लेकर थाना अध्यक्ष को फोन कर दिया। हम लोगों के दबाव बढ़ाने पर पीछे बैठा ने कहा कि मैं दुकान पर जल्दी जाना था, इसलिए पता नहीं था कि यह गाड़ी चोरी का है, इस गाड़ी पर हमको नहीं बैठना चाहिए, तब तक उकत स्थल पर एएसआई शिव गोविंद पंडित अपने सो दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर युवक को लेकर बेलदौर थाना लेकर चला गया। उक्त युवक से पूछताछ कर रही है।