अभियान बसेरा खगड़िया जिलाधकारी न्यूज बिहार बेलदौर भारत

अभियान बसेरा के तहत चार चार डिसमिल भूमि 42 परिवारो को मिला पर्चा।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत अंतर्गत एनएच 107 से सटे एचपी खुशी गैस एजेंसी के प्रांगण में पर्चा वितरण का कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, गोगरी डीसीएलआर राहुल कुमार, एडीएम राजन कुमार, वीडियो शशि भूषण कुमार, सीओ अमित कुमार, पूर्व प्रमुख रंजू देवी के संयुक्त हाथों से दीप प्रज्वलित कर पर्चा वितरण कार्यक्रम किया गया। मालूम हो कि ग्राम पंचायत राज पीरनगरा अंतर्गत एनएच 107 के चौड़ीकरण होने से विस्थापित कुल 42 परिवारों को अभियान बसेरा के तहत चार चार  डिसमिल भूमि के महादलित परिवारों को दिया गया। मालूम हो कि भूमि के बंदोबस्ती का प्रस्ताव अंचल अधिकारी बेलदौर के द्वारा अनुशंसा के साथ भूमि सुधार उप समाहर्ता गोगरी, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया के माध्यम से भेजा गया है जो अभिलेख के साथ सूचीबद्ध है। वही 42 महादलित परिवारों के बीच कुल 168 डिसमिल अर्थात 1, 68 एकड़ गैरमजरूआ आम भूमि पर बंदोबस्ती पर्चा वितरण का प्रस्ताव तैयार किया गया था। मालूम हो कि डीएम आलोक रंजन घोष के द्वारा सभी महादलित परिवारों को पर्चा देकर बसाया गया।

उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति को अपना अपना घर बनाना है। इसके अतिरिक्त उसी जमीन पर सड़क, समुदायिक भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय बनेगी जहां उक्त परिवारों को सभी तरह की व्यवस्था दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार यादव, सरपंच विष्णु देव सादा, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, मुखिया अनिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष रिंकेश यादव, कैलाश कुमार, उदय मंडल, शिक्षक बृजेश कुमार,बंटी कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *