खगड़िया न्यूज पंचायत पीसीसी बिहार बेलदौर भारत सड़क

सात निश्चय योजना में से बन रहे पीसीसी सड़क में भारी अनियमितता।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना बिचौलियों के लिए कामधेनु साबित हो रहा है। सरकार सिर्फ गली नली सड़क को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। लेकिन धरातल पर बिचोलिया मालामाल हो रहा है। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बेला नोवाद में बन रहे पीसीसी सड़क में मिट्टी में गिट्टी मिला हुआ है और सीमेंट दो से तीन नंबर का धड़ल्ले से लगाया जा रहा है। जबकि उक्त सड़क एनएच 107 सत्संग भवन बेला नवाद से आशा टोल वासा तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सड़क में कार्य एजेंसी के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। वही ग्रामीण राजा बाबू, नंदन कुमार, मुकेश शर्मा, समाजसेवी राहुल यादव, नवीन पंडित, विनय कुमार, कैलाश पंडित, विकास पंडित, पियूष शर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि जो सड़क का निर्माण किया जा रहा है, उक्त सड़क में कार्य एजेंसी के द्वारा धड़ल्ले से गिट्टी में मिट्टी दो नंबर का इट एवं घटिया सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि मानक के रूप से कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा गांव से पश्चिम सुरेश पंडित के घर से लेकर दिनेश यादव के घर तक मनरेगा योजना से पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया। उक्त सड़क में कार्य एजेंसी के द्वारा घटिया सीमेंट, घटिया बालू एवं गिट्टी में मिट्टी मिला हुआ है जो धड़ल्ले से लगा दिया है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण दिनेश राय, इंदल यादव वरीय पदाधिकारी से उक्त सड़क के बारे में जांच की मांग की है। कार्य एजेंसी के द्वारा कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *