डीजल न्यूज पश्चिम बंगाल पेट्रोल भारत महंगा

पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि से महंगाई चरम पर, आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़े।

निशा सिंह रिपोर्टर ( पश्चिम बंगाल)

दुर्गापुर: वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की दरों में वृद्धि के बाद ईंधन की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को वृद्धि हुई है। ताजा बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में पेट्रोल करीब 107 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। बात करें अगर दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) की तो, पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत के दौरान पता चला कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि होने के बाद से प्रति दिन बिक्री किये गए कुल ईंधन की मात्रा में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है। हालांकि उन्होंने बताया कि त्यौहार के दिनों में अधिक बिक्री हुई है लेकिन सामान्य दिनों में थोड़ा फर्क देखा गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि ने परिवहन क्षेत्र को भी बुरी तरह प्रभावित किया है।

साथ ही दैनिक जरूरतों की चीजों के दाम भी हर रोज आसमान छूने लगे है। दुर्गापुर के कुछ बस चालकों ने बढ़ती ईंधन की कीमतों पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि पहले के मुकाबले सार्वजनिक परिवहन का परिचालन अभी कम हो रहा है। गौरतलब है, देश में लंबे समय तक तालाबंदी के दौरान परिवहन क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि ने भी इन्हें प्रभावित किया है। बता दें कि कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये के पार चल रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *