गया न्यूज बिहार भारत

पशू मेला जमीन पर भूमाफिया का कब्जा , चार दिवारी न हटने पर होगा आंदोलन- राजीव कैन्हैया

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।

गया:- विश्व प्रसिद्ध  मानपुर के भूसूंडा पशु मेला की जमीन पर भूमि माफियाओं के द्वारा लगातार जिला प्रशासन के नजर के सामने घेरा जा रहा है और जिला प्रशासन मूर्ख दर्शक बनी हुई है। लगातार इस भूसूंडा पशु मेला के अतिक्रमण के खिलाफ मानपुर के लोगों ने संघर्ष करने का काम किया है ।जिस तरह भूसूंडा पशु मेला के जमीन पर लगातार चार दिवारी की जा रही है ।इसके विरोध में जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा इसमें स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा को दरकिनार कर माफियाओं के द्वारा निजी प्रशासन की मिलीभगत से सैकड़ों एकड़ जमीन को कब्जा दिलाने का काम किया जा रहा है।

इस मेला के जमीन पर स्टेडियम बनने के लिए सरकार के द्वारा अनुमति प्रदान हो चुकी है परंतु अगर कल जमीन ही नहीं रहेगा तो मानपुर में स्टेडियम बनने का सपना अधूरा रह जाएगा। जाप नेता कन्हैया ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन भूसूंडा पशु मेला की जमीन के अतिक्रमणकारियों से मुक्त नहीं करता है तो गया-नवादा रोड़ को जाम कर माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन करने का काम किया जाएगा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *