गया न्यूज बिहार भारत

सिस्टर ब्लू लोटस द्वारा 100 चापाकल दलित बस्ती में लगाकर मिसाल कायम किया।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट बोधगया के तहत 2018 से 2022 तक गया जिला कई दलित बस्ती में 100 चापाकल लगा कर सिस्टर ब्लू लोटस इंटरनेशनल वियतनामी बुद्धिस्ट कम्युनिटी ने अपना योगदान दिए.  गहलोरे घाटी में थाईलैंड के भंते जी एवं ट्रस्ट चेयरमैन द्वारा.300 बच्चो एवं गॉव लोगो के साथ उद्घाटन किया गया है.  सारे बच्चो को बिस्किट बितरण किया गया है  गॉव के लोगो को पानी मिलने पर अपना खुशी ज़ाहिर किये. है सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट कई दान दाता चापाकल लगा रहे हैं ट्रस्ट 2004 से चापाकल लगाया जा रहा है. जिसमे सैकड़ो चापाकल ट्रस्ट के दान दाता अपना योगदान दिए है।

गॉव जिसमे, मोहनपुर,प्रखंड,  टेकारी प्रखंड,  बोधगया प्रखंड. बाराचट्टी प्रखंड,  खिदर सरायी प्रखंड.। जिसमे सैकड़ो चापाकल विवेक कुमार कल्याण के सहयोग से सिस्टर ब्लू लोटस ने मदद की.  इसके अलवा  कोरोना काल में भी कई जरूरतमंद लोगो को राशन दे कर राहत पहुँचाये.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *