अज्ञात बस के चपेट में आने से 16 वर्षीय बालक घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। उक्त बालक का पहचान नवगठित नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 निवासी अंग्रेज महतो के 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में पहचान हुआ है। बताते चलें कि उक्त बालक मोटरसाइकिल से बेलदौर बाजार की ओर आ रहे थे। वही बेलदौर बाजार की ओर से बस खगरिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीडब्ल्यूडी पथ गुरु प्रसाद के बगीचा के समीप अज्ञात बस ने मोटरसाइकिल चालक को ठोकर मार दिया।
उक्त बालक बाल-बाल बच गए, लेकिन दाहिना पैर फैक्चर हो गया। वहीं परिजनों के द्वारा पीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। वही बस चालक बस लेकर फरार हो गए। उक्त बात की जानकारी परिजनों ने बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश को दिया।
Leave a Reply