न्यूज बिहार भाकपा भारत राजनीतिक रोसड़ा समस्तीपुर

दो नवंबर को पटना में विशाल रैली, रोसड़ा से जाएंगे हजारों कार्यकर्ता|

Samastipur : रोसडा़ :-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद रोसडा़ की एक विस्तारित बैठक स्थानीय संत कबीर चिल्ड्रंस एकेडमी रोसडा़ के प्रांगण में कामरेड शाहिद अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में सर्वप्रथम कामरेड अंचल मंत्री अनिल महतो ने कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया ।उपस्थित सदस्यों ने रोसरा क्षेत्र में हो रहे लगातार हत्या की घटना एवं पुलिस प्रशासन की मौन रहने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहर में लगातार घटनाएं हो रही है, बेलगाम अपराधी करने में पूलिस विफल है, जो काफी चिन्तनीय है ।आगामी 02 नवम्बर 23 को राज्य पार्टी के आह्वान पर विशाल रैली की तैयारी पर विस्तृत चर्चा सदस्यों ने किया, संबोधित करते हुए भाकपा अंचल सचिव ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की निंदा करते हुए बताया कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसान मजदूर का शोषण कर रही है।

लगातार उनके अधिकारों का हनन किया जा मनरेगा में काम मिलना कम हो गया है, वर्तमान समय में मोदी सरकार को युवाओं के लिए रोजगार ,शिक्षा आदि से कोई लेना-देना नहीं है केवल धर्म के नाम पर लड़ाकर सत्ता में कायम रहना चाहती है इससे चेतन होगा और भाजपा सरकार को आगामी चुनाव में हटाना होगा ।इसी आलोक में 2 नवंबर 2023 को पटना में राज्य स्तरीय रैली में भाग लेने का आह्वान भी किया जिसमें रोसडा़ से हजारों की संख्या में रैली में भाग लेने पर सहमति बनी|अंत में रोसडा़ में मारे गए व्यवसायी,खैरा के मो नफीस एवं गाजा में मारे गए लोगों के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया |

बैठक को रामकुमार चौधरी, रामचंद्र यादव ,रुमल यादव, अविनाश कुमार पिंटू, लक्ष्मण पासवान, राजकुमार शाह, रामविलास शाह, छात्र नेता गौरव शर्मा, राकेश सिंह, संजय सिंह, अशोक महतो ,कुरैसा खातून, घनश्याम राऊत ,अशोक साह, नागेंद्र महतो ,किरण ,रामबाबू राऊत, सुरेश पासवान, शैलेंद्र कुमार ,बैजू पासवान, राजाराम पासवान ,अमरनाथ भारती ,नागेन्द्र महतो, मीरा देवी ,सहदेव महतो ,लाल बहादुर पासवान ,नीलम देवी, ललिता देवी, उर्मिला देवी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *