
इनदिनों शराब तस्करी के बाद स्प्रिट के तस्करी करने वाले भी अपनी पैर फैलना शुरू कर दिया है आज औरंगाबाद के अम्बा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान एरका चेक पोस्ट से एक ट्रक पर लदा हुआ 2800 लीटर स्प्रिट बरामद किया है वही लाइनर का काम कर रहे एक स्कॉर्पियो पे सवार चार शराब तस्कर को भी गरफ्तार किया है।

गौरतलब है आज औरंगाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से भरी मात्रा में झारखंड से कच्चा स्प्रिट की एक बड़ी खेफ औरंगाबाद में आ रही है। इस बिंदु पर औरंगाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि हमे गुप्त सूचना दूरभाष के माध्यम से मिली थी कि झारखंड के हरिहरगंज से ट्रक के द्वारा कच्चा स्प्रिट की एक बड़ी खेप औरंगाबाद से गुजरने वाली है।

जिसको लेकर हमने सदर एसडीपीओ के नेतृत में एक टीम की गठन करते हुये एरका चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके दौरान एक ट्रक पर लदा हुहा 80 गैलेन में तकरीबन 2800 लीटर कच्चा स्प्रिट जब्त किया गया।
इसी दौरान लाइनर के काम कर रहे एक स्कॉर्पियो पर सवार तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

![]()












Leave a Reply