कुख्यात अपराधी को पकड़ने गए, पुलिस पर फायरिंग, पुलिस लौटे खाली हाथ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बीते रविवार को करीब 5 बजे बेलदौर पुलिस को सूचना मिला था कि थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी रामू यादव अपने कुछ साथियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्र बोबील फुलवरिया गांव से पुरब हरलक्खी चौड़ पंम्पी सेट के माध्यम से मछली मरवा रहे थे। सूचना पाते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई महानंद चौधरी, एएसआई कृष्ण कुमार सिंह समेत पुलिस बल उक्त स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने करीब 20 मीटर पहले अपने गाड़ी को लगा कर शादे लिबास में अपराधी को पकड़ने के लिए हर लक्खी चौड़ पहुंचे।

जैसे पुलिस अपराधी को देखे उक्त अपराधी पर बेलदौर पुलिस ने गोली चला दी। वही अपराधी अपने तरफ से जवाबी फायरिंग करते हुए बेलदौर पुलिस  हमला बोला दिया
तब बेलदौर पुलिस अपराधी के समक्ष दोनों हाथ खड़ा कर जान बचाकर उक्त स्थल पर से भाग निकले। पश्चात बेलदौर पुलिस ने आनन-फानन में करीब 9 बजे रात्रि उक्त अपराधी को धरपकड़ करने के लिए सकरोहर गांव पहुंचे, जहां अपराधी के दो मोटरसाइकिल, एक चार चक्के वाहन को जप्त किया।

ग्रामीण सूत्रों पर भरोसा करें तो फुलवरिया गांव निवासी सुरेंद्र साह हर लक्खी चौड़ अपने मवेशी का चारा लाने गया था। उसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर सुरेंद्र साह अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर उक्त स्थल पर से भाग निकले। वहीं थाना अध्यक्ष उक्त मामले को बताने से इनकार कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *