बुधवार को लॉकडाउन को ताक पर रख कोरोना वायरस को न्योता देने वाले को सड़क पर लोटपोट उठक बैठक आदि गया । रहा दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ समेत प्रखंड के तमाम गांव टोलों में बेवजह साइकिल, बाइक आदि से निकलने वाले पर पुलिस प्रशासन की सख्त नजर थी। उनका स्वागत डंडे से किया जा रहा था।
अफवाह पर ना दें ध्यान : शरारती तत्वों द्वारा जनधन खाते से पैसा वापस चले जाने की अफवाह उड़ा देने के बाद 2 दिनों से बैंकों पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है । डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। कहा है कि आपका पैसा आपके खाते में पूरी तरह सुरक्षित है । शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए बैंक से पैसा निकाल सकते हैं। अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नहीं करें।
2,391 total views, 2 views today