जय चंद्र कुमार खगगरिया की रिपोर्ट।
खगरिया :- जिला के पसराहा थाना अंतर्गत बुनियादी विद्यालय पसराहा कोरेन्टीन सेंटर से चिकिसीय जांचोपरांत 10 प्रवसी मजदूरों को अपने अपने घर जाने की अनुमति दे दी गयी।मेडिकल टीम के ए एन एम सीता कुमारी ने बताया कि सभी लोग स्वस्थ हैं ।सबों को केंद्र परदेश से आने पर बुनियादी स्कूल में 14 दिनों तक आसोलेटेड रखा गया।सोमवार को राजस्व कर्मचारी अभिराज सिंह की उपस्थिति में पंचायत के मुखिया नीतू कुमारी द्वारा वस्त्र,साबुन,देकर घर जाने के लिए विदा किया गया।इस अवसर पर सभी लोगो को कोरोना महामारी से बचाव, सामाजिक दूरी,साफ सफाई,और अपने तथा अपने आसपास के सेनेटाइज करने की भी अपील की गई।मुखिया प्रतिनिधि अमरेश कुमार ने बताया कि मुखिया जी के द्वारा पूरे पंचायत के घर घर फिनाइल, और अन्य दवाइयों के द्वारा स्प्रे कर सेनेटाइज किया गया।गांव के सभी लोगो मे डिटोल साबुन,मास्क को बांटा गया।लोगो से अपील की गई कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ही हम इस बीमारी से बच सकते है।विकाश मित्र बोधु सदा,मुरलीधर सिंह,झिगों सिंह,गरीब सिंह,राज कुमार,श्याम सुंदर मुनि,नोटिस सिंह,नंदलाल सिंह,विपिन सिंह उपस्थित थे
2,995 total views, 2 views today