कॉलेज न्यूज बिहार भारत रोसड़ा समस्तीपुर

यूआर कॉलेज रोसड़ा में पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने का उठाए गये मुद्दे का किया स्वागत।

समस्तीपुर :-रोसड़ा अनुमंडल मुख्यालय रोसड़ा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्व विद्दालय की अंगीभूत इकाई यूआर कॉलेज
रोसड़ा में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने एवं कॉलेज मे वाणिज्य एवं अन्य विषयों की पढ़ाई प्रारंभ किए जाने का मुद्दा
क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र कुमार द्वारा शून्यकाल में उठाए जाने का स्वागत छात्र संघ समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्र – छात्राओं ने किया है ।

यूआर कॉलेज छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष विवेक कुमार एवं छात्र नेता साकेत शर्मा ने कहा है कि सदन में रखे गए उर्पयुक्त मुद्दों के अलावे कॉलेज में वाणिज्य , भूगोल , संस्कृत ,
संगीत एवं गृह विज्ञान की पढ़ाई के साथ – साथ स्नातकोत्तर में भी सभी विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का भी स्वागत किया है । छात्र नेताओं ने कहा है कि यहां स्नातकोतर की पढ़ाई प्रारंभ हो जाने से छात्रों को दूर – दराज के महा विद्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा । बतादेंकि पूर्व के वर्षों में इससे संबधित महामहिम राज्यपाल , मुख्यमंत्री समेत विश्व विद्दालय एवं कॉलेज प्रशासन को मांग पत्र समर्पित किया गया था ।
साथ हीं धराना – प्रदर्शन का भी रुख अख्तियार किया गया था ।

छात्रों की यह मांग दशकों से चली आ रही है इसके बावजूद भी कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आ सका । इसके अलावे विधान सभा में शून्यकाल में उठाए गये मुद्दे का छात्र नेता संतोष कुमार , विकास कुमार , राजीव कुमार , सौरभ कुमार ,गौरव सिंह , रंजीत कुमार ,पंकज कुमार , गंगा कुमार ,कुमारी गीताजंली , गुड़िया कुमारी , कुमारी रूही , रुबी ,कुमारी रितिका समेत अन्य शिक्षाविदों ने इसकी सराहना
करते हुए विधायक वीरेन्द्र कुमार को साधुवाद दी है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *