किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, योजनाओं और मिट्टी जांच के महत्व की दी गई जानकारी

रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर उत्तर पंचायत में रबी मौसम की फसल तैयारी को लेकर कृषि विभाग के द्वारा कृषि चौपाल का आयोजन मंगलवार को किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का नेतृत्व एटीएम आलोक देव ,संतोष कुमार राय,बीटीएम प्रीति कुमारी, कृषि समन्वयक मुकेश कुमार राय,किसान सलाहकार मिथिलेश कुमार, नवल किशोर चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने किसानों को रबी मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

उन्होंने किसानों को बताया कि कैसे ये योजनाएँ आधुनिक खेती, लागत में कमी तथा उत्पादन बढ़ाने में मददगार साबित होती हैं। किसानों को अनुदानित बीज, उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई सुविधाओं तथा तकनीकी सहायता से जुड़े पहलुओं की जानकारी भी साझा की गई।चौपाल में किसानों को उन्नत खेती के आधुनिक तरीके, मौसमी फसलों के उचित चयन, रोग एवं कीट प्रबंधन, जल-संरक्षण तकनीक और उत्पादकता बढ़ाने वाले उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। 

 

 

 

 

 

 

 

अधिकारियों ने कहा कि वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।किसानों को मिट्टी की स्वास्थ्य जाँच के महत्व से अवगत कराते हुए बताया गया कि मिट्टी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही उचित उर्वरक का चयन किया जाना चाहिए, जिससे फसल की वृद्धि बेहतर होती है और उत्पादन भी बढ़ता है।साथ ही बीज उपचार के फायदे बताए गए जिससे फसल रोगों से सुरक्षित रहती है और अंकुरण दर भी बढ़ती है।चौपाल में किसानों को जैविक खेती, जैविक खाद के उपयोग, तथा पर्यावरण-सुरक्षित खेती पद्धति की जानकारी दी गई।

 

इसके अतिरिक्त किसानों को सब्जी की उन्नत खेती, पौध तैयार करने की विधि, नर्सरी प्रबंधन तथा नई किस्मों के बारे में भी बताया गया, ताकि वे रबी मौसम में अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।चौपाल में उपस्थित किसानों ने खेती से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका समाधान कृषि अधिकारियों ने तत्काल दिया। किसानों ने ऐसे आयोजन को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसकी निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *